This page uses Javascript. Your browser either doesn't support Javascript or you have it turned off. To see this page as it is meant to appear please use a Javascript enabled browser. GAYADEI MAHILA MAHAVIDYALAYA, DURGAPUR ROAD, BAGHWARIA KATRA, PHOOLKUNWAR, AMETHI (U.P.),
wowslider.com
What's New
#

About

GAYADEI MAHILA MAHAVIDYALAYA, DURGAPUR ROAD, BAGHWARIA KATRA, PHOOLKUNWAR, AMETHI

ज्ञान ज्योति का पावन मंदिर, मानवता का हार है |
एकात्मता का निलय सुन्दर, सद्ज्ञान का परिवार है |
महाविद्यालय : एक दृष्टी में
किसी भी राष्ट्र का सर्वांगीण विकास तभी संभव होता है जब उस देश में निवासित लोग सुशिक्षित हों। यहां यह भी कहना समीचीन होगा कि न केवल मात्रात्मक शिक्षा ही विकास की परिचायक है अपितु इसके साथ यह भी आवश्यक है कि लोग आचार, विचार एवं संस्कारों से भी सुशिक्षित हों। राजनीतिक दृष्टि से उर्वर अमेठी में यद्यपि शिक्षा संस्थानों की कमी नहीं रही है किन्तु फिर भी यह तथ्य अवलोकनीय है कि सुदूरांचल में निवासित ग्रामीण क्षेत्रों की एक बहुत बड़ी आबादी अभी भी विशेषतया उच्च शिक्षा के सोपानों तक पहुंचने में अछूती रही है। महत्वपूर्ण यह है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना एक सपना है जबकि कोई भी समाज, क्षेत्र एवं राष्ट्र तब तक समृद्ध नहीं हो सकता जब तक वहां की स्त्रियां सुशिक्षित न हों। इसी पार्श्व-पृष्ठ भूमि में जनपद-अमेठी के सुदूरांचल में स्थित गांवों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से इस महाविद्यालय की स्थापना पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० शासन श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा अपनी माता स्व० श्रीमती गयादेई की पुण्य स्मृति में 22 सितम्बर 2013 में की गयी।

गयादेई महिला महाविद्यालय, दुर्गापुर रोड अमेठी को उ०प्र० राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 एवं 2004 में विहित प्रावधानों के आलोक में जून, 2017 में डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से सम्बद्धता प्रदान की गयी है। विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र एवं गृहविज्ञान विषयों में बी०ए० पाठ्यक्रम, स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय के अन्तर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं गणित विषयों में बी०एस०सी० पाठ्यक्रम तथा स्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत बी०काम० पाठ्यक्रम संचालित किये जाने हेतु सम्बद्धता प्रदान की गयी है। अनुशासन एवं समयबद्ध पठन-पाठन इस महाविद्यालय की अपनी विशिष्टता रही है। इसकी समय-समय पर यहाँ पधारे विद्वान मनीषियों ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा भी की है। महाविद्यालय प्रशासन अपनी छात्राओं से यही अपेक्षा करता है कि वे पूर्ण अनुशासनबद्ध होकर निष्ठा एवं लगन के साथ स्वाध्याय करें एवं सदाचार के नियमों का पालन करते हुए उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर होती रहें।

महाविद्यालय का प्रबन्धतंत्र महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहता है। इन्हीं सत्प्रयासों के परिणाम स्वरूप महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम, कम्प्यूटर रूम तथा गृह-विज्ञान की प्रयोगशाला की भी स्थापना की गयी है। सुरम्य वातावरण में स्थित शहर के कोलाहल से दूर अति विस्तृत सुसज्जित महाविद्यालय भवन, समृद्ध पुस्तकालय एवं कार्यालय, प्रयोगशालाएं तथा विद्वान प्राध्यापक मण्डल द्वारा शिक्षण कार्य इस महाविद्यालय की अपनी विशेषता है। महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। समाज के लोगों तथा ईश्वर के सहयोग से महाविद्यालय में निकट समय में अन्य अनेक अवस्थापनागत सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी जिससे क्षेत्र एवं समाज की बच्चियाँ सुखद एवं सहज वातावरण में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रामों का आयोजन एवं प्रेरिकी के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सम्पर्क तथा महाविद्यालय के विकास के सन्दर्भ में समय-समय पर मूल्यांकन महाविद्यालय की मुख्य विशेषताएं हैं | ग्रामीण एवं पिछड़ें क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये यह महाविद्यालय संकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं |